Kunal Kamra: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ हुई, जिसके बाद उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए एक नया गाना शेयर किया।
मामला तब शुरू हुआ जब अपने शो के दौरान कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया। उन्होंने 2022में शिवसेना के विभाजन को लेकर शिंदे को ‘देशद्रोही’ कहा। इस टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कॉमेडी क्लब में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी।
‘हम होंगे कंगाल…’ गाने से किया कटाक्ष
कामरा ने अपने नए वीडियो में ‘हम होंगे कंगाल’ गाना गाया, जिसमें उन्होंने देश की स्थिति पर व्यंग्य किया। वीडियो में एक ओर वे गाना गाते दिख रहे हैं, “हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में है अंधविश्वास, देश का सत्यानाश…”, दूसरी ओर, कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ के दृश्य दिखाए गए हैं। वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं को कुर्सियां फेंकते और संपत्ति को नुकसान पहुंचाते देखा जा सकता है।
पुलिस ने भेजा समन, कामरा ने मांगा समय
कामरा का यह वीडियो तब सामने आया जब मुंबई पुलिस ने उन्हें समन भेजा। पुलिस ने उन्हें सुबह 11बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा। हालांकि, कामरा ने अपने वकील के जरिए एक सप्ताह का समय मांगा है।
उनके खिलाफ महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम पुलिस ने मामला दर्ज किया था। अब यह केस खार पुलिस को सौंप दिया गया है।
कामरा का साफ इनकार – ‘माफी नहीं मांगूंगा‘
सोमवार को इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया देते हुए कामरा ने कॉमेडी क्लब में हुई तोड़फोड़ की निंदा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह माफी नहीं मांगेंगे।
कामरा ने लिखा, “मनोरंजन स्थल सिर्फ एक मंच है, जहां अलग-अलग तरह के शो किए जाते हैं। हैबिटेट क्लब मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है और न ही कोई राजनीतिक दल तय कर सकता है कि मैं क्या कहूं। किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर से भरे ट्रक को पलट देना क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।”
विवाद बढ़ने की संभावना, पुलिस जांच जारी
कामरा के इस बयान के बाद विवाद और बढ़ सकता है। वहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं की नाराजगी अब भी बनी हुई है। पुलिस ने समन की एक प्रति उनके माता-पिता को भी सौंपी है और मामले की जांच जारी है।