Quinton de Kock: गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। केकेआर की इस जीत में गेंदबाजों ने बेहतरीन भूमिका निभाई है। जिसके वजह से राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में क्विंटन डिकॉक ने 11 साल पुराना IPL का कीर्ति मान ध्वस्त कर दिया।
राजस्थान रॉयल्य के खिलाफ क्विंटन डिकॉक ने विनिंग पारी खेलते हुए 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौकों और छह छक्कों लगाए। साथ ही कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। इस पहले यह रिकॉर्ड मनीष पांडेय का नाम था। उन्होंने 2014 आईपीएल के फाइनल में मनीष पांडे ने बेंगलुरु के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। पहले नंबर पर देवदत्त पडिक्कल का नाम है। उन्होंने 2021 के आईपीएल में आरसीबी के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी ।