MP Meat Shops Closed: मध्य प्रदेश सरकार ने चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने का अहम फैसला किया है। राज्य सरकार के फैसले के बाद मध्य प्रदेश के मैहर जिले में रविवार, 30 मार्च 2025 से सभी मांसाहारी खाद्य पदार्थों पर भी प्रतिबंध लागू रहेगा। अहम ये है कि मैहर में मां शारदा मंदिर शक्तिपीठ है और इसी वजह से श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है। दरअसल, चैत्र नवरात्रि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु शारदा मंदिर शक्तिपीठ में दर्शन करने के लिए आते हैं।
भोपाल-इंदौर में भी बंद रहेंगी दुकानें
मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अलावा भोपाल-इंदौर में भी कई तारीखों पर मीट की दुकानें बंद रखने का फैसला किया गया है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, इंदौर और भोपाल शहरों में 30 मार्च को चेती चांद, 6 अप्रैल को राम नवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती और 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर मीट की दुकानें नहीं खुलेंगी।
सख्त कार्रवाई की कही बात
नगर निगम के अधिकारियों ने प्रशासन के आदेश का पालन न करने या किसी भी प्रकार से उल्लंघन किए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। नगर निगम के अधिकारियों ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर मांस की दुकानों के मालिकों ने आदेश का पालन नहीं किया तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।’ बता दें कि मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह सहित कई अन्य बीजेपी नेताओं ने भी नवरात्र के समय मीट की दुकानों को बंद किए जाने की पुरजोर मांग की थी।
बंद रहेंगी शराब की दुकानें
मध्य प्रदेश में मीट की दुकानों पर लिए अहम फैसले से पहले राज्य सरकार ने 17 धार्मिक शहरों और कस्बों में शराब की दुकानें हमेशा के लिए बंद करने का भी ऐलान किया था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि सूबा शराबबंदी की तरफ आगे बढ़ रहा है और इस दिशा में राज्य सरकार ने सबसे पहले 17 धार्मिक शहरों में शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला किया है।