CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, दो अप्रैल को बरेली पहुंचे जहां से उन्होंने ‘स्कूल चलो अभियान’ और ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ को हरी झंडी दिखाई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित किया जहां से उन्होंने अपनी सरकार की पीठ थपथपााई और विपक्षी राजनीतिक पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।
‘चूहे बिलबिलाते हैं’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ये वही बरेली है जहां 2017 के पहले साल में पांच, सात, दस दंगे होते थे लेकिन बीते आठ सालों में इस क्षेत्र में एक भी दंगा नहीं हुआ। बरेली में अब दंगा नहीं है बल्कि बरेली अब चंगा है। दंगाई मौजूदा वक्त में चूहे की तरह बिलबिलाते तो हैं लेकिन वो बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें दंगा करने का दुष्परिणाम अच्छी तरह से मालूम है। दंगाई अब जान गए हैं कि अगर दंगा या कुछ ऐसा काम किया तो प्रदेश सरकार उनके बाप-दादाओं की कमाई को जब्त करके गरीबों में बंटवा देगी।’
बरेली को दी क्या सौगात?
मंगलवार को सीएम योगी ने बरेली में 933 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र को 2,554 नई एंबुलेंस भी सौंपीं। इस मौके पर सीएम योगी बोले, ‘बरेली आज विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है। सूबे की सरकार यहां इंफ्रास्ट्रक्चर का नया मॉडल मुहैया करा रही है। पिछली सरकारों ने नाथ नगरी की पहचान को झुमके के साथ जोड़ा था लेकिन हमारी सरकार ने नाथ नगरी बरेली को नाथ कॉरिडोर सौंपकर नई पहचान दिलाने का काम किया है। बरेली में अब निवेश आ रहा है और यहां उद्योग लग रहे हैं।’
अखिलेश पर किया वार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर सपा के चीफ अखिलेश यादव को भी जमकर घेरा। अखिलेश के गौशाला से दुर्गंध वाले बयान पर योगी ने कहा, ‘सपा सरकार में गायों को लावारिस छोड़ा गया था। सपा के मुखिया ने हाल ही में बयान दिया कि उन्हें गायों में से बदबू आती है और ये बयान इनकी हकीकत को दिखाता है। ये गौमाता को कसाइयों के हवाले बेचा करते थे लेकिन जब हमने कसाइयों को जहन्नुम की यात्रा पर भेजा तो इन्हें काफी परेशानी हुई थी।’