Kunal Kamra Apologises: विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार यानी 2अप्रैल को एक नया ट्वीट किया। इसमें उन्होंने माफी मांगी है। कुणाल ने एक्स पर लिखा कि मेरा शो अटैंड करने के बाद आपको जो भी परेशानी हुई उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। प्लीज मेल करिए ताकि मैं आपके लिए एक वेकेशन प्लान कर सकूं। कुणाल कामरा ने आगे कहा कि पूरे देश में कहीं का भी प्लान कर सकते हैं।
दरअसल कुणाल कामरा ने हाल में एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान विवादित बयान दिया था। इस मामले में उनके खिलाफ जांच चल रही है। मुंबई पुलिस ने हाल ही में उन लोगों को भी नोटिस जारी किया है जो कुणाल के इस शो के दौरान मैजूद थे।
पुलिस ने जारी किया तीसरा समन
इससे पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र पुलिस ने तीसरा समन जारी किया है। पुलिस ने कामरा को पांच अप्रैल को पुलिस के सामने पेश होने को कह है। पुलिस ने बताया कि 36साल के कामरा को मुंबई के खार थाने में अधिकारियों के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है। पिछले महीने यहां उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इससे पहले पुलिस ने दो बात कामरा को तलब किया था। लेकिन कई समन मिलने के बाद कामरा पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए हैं।
वरुण ग्रोवर ने किया सपोर्ट
कॉमेडियन और बॉलीवुड पटकथा लेखक और गीतकार वरुण ग्रोवर ने कॉमेडियन कुणाल कामरा का सपोर्ट किया है। जिस प्रोग्राम में कुणाल ने विवादित बयान दिया था मुंबई पुलिस ने उस प्रोग्राम में शामिल लोगों को समन भेजा है। पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है। इस पर ग्रोवर ने तंज किया है और कहा है कि मुंबई पुलिस को दर्शकों को समन भेजने के बजाए खुद प्रोग्राम में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों से पूछने के बजाए खुद उनके जोक्स पर अपना निर्णय देना चाहिए।