Delhi News: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार एक बड़ा कदम उठाने वाली है। सरकार राजधानी में जल्द ही पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों को पूरी तरह से बंद कर सकती है। सरकार इन गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन (EV), हाइब्रिड या CNG गाड़ियों को सड़को पर उतारने की योजना बना रही है।
सूत्रों की मानें तो सरकार दिल्ली क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को खत्म कर सकती है। जिसकी जगह इलेक्ट्रिक वाहन हाइब्रिड या CNG गाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। इस मुद्दे पर सरकार में बड़े स्तर पर सभी संबंधित मंत्रालयों और ऑटोमोबाइल कंपनियों से चर्चा कर रही हैं।
पेट्रोल-डीजल वाली सारी गाड़ियां होंगी बंद
दरअसल, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत सरकार जल्द ही दिल्ली में पेट्रोल और डीजल से चलने वाली सभी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को खत्म कर देगी। यानी अब से कुछ समय बाद दिल्ली की सड़कों पर पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियां नहीं दिखेगी।
इन गाड़ियों की बजाए जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन हाइब्रिड या CNG गाड़ियां नजर आने वाली हैं। सरकार की इस नई योजना के तहत साल 2025के खत्म होने तक दिल्ली में सिर्फ साफ ईंधन से चलने वाली नई बसें ही रजिस्टर होंगी। इसके अलावा यह समय सीमा तीन पहिया और हल्के मालवाहक वाहनों के लिए बढ़ सकती है। आखिर में निजी वाहन को बदला जाएगा।
कब तक योजना होगी लागू?
एक रिपोर्ट की मानें तो सरकार की यह नई योजना कब तक लागू होगी, इसकी अभी कोई तारीख सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना को पहले दिल्ली में दिल्ली किया जाएगा। इसके बाद गुरुग्राम, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में लागू होगा।