Indian Batter Yashshwi Jaiswal Big Decision: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया था। यशस्वी इसी टीम की बदौलत राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए मुंबई की टीम को छोड़ने का फैसला किया था। यशस्वी ने मंगलवार को मुंबई क्रिकेट संघ को पत्र लिखा और मुंबई के बजाए गोवा के लिए खेलने की इच्छा जताई।
मुंबई क्रिकेट संघ ने यशस्वी की इस मांग को स्वीकार कर लिया है। 23वर्षीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी अब 2025-26सीजन में गोवा के लिए खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा कि हां यह आश्चर्यजनक है। हमने कुछ सोचकर ही यह कदम उठाया होगा।
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले आखिरी मैच
यशस्वी आखिरी बार मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 23-25जनवरी के बीच रणजी ट्रॉफी के लीग मैच में खेले थे। उन्होंने चार और 26रन बनाए। जबकि मुंबई को टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार जम्मू-कश्मीर ने पांच विकेट से हराया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी भारतीय खिलाड़ियों से राष्ट्रीय जिम्मेदारी से मुक्त रहने पर घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा था। जिसके बाद यशस्वी मुंबई के लिए खेले थे। यशस्वी ने जुलाई 2023में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने 19मैच खेले हैं।
अभी आईपीएल खेल रहे हैं यशस्वी
यशस्वी जायसवाल फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं। वह राजस्थान रॉयलस की तरफ से खेलते हैं। हालांकि आईपीएल में उनका बल्ला नहीं चल रहा है। वह आईपीएल के तीन मुकाबलों में ज्यादा रन बनाने में नाकाम रहे हैं। वह तीन मैच में 11.33 की औसत से 34 रन बनाए। वही उनका स्ट्राइक रेट 106.25 का रहा है। आईपीएल में भी वह राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं।