Gopal Mandal Clashes With Journalists: बिहार के गोपालपुर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला पटना स्थित जेडीयू कार्यालय का है, जहां वक्फ बिल को लेकर पूछे गए सवाल पर उनकी पत्रकारों से तीखी बहस हो गई। बातचीत के दौरान उन्होंने एक पत्रकार से कहा, “क्या तुम दामाद हो, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूं?” इस बयान के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और पत्रकारों ने विधायक को संयम में रहने की चेतावनी दी।
विवाद बढ़ा तो बंद कमरे में ले जाए गए विधायक
गवाही के दौरान गोपाल मंडल ने पत्रकारों के सामने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे मामला और बिगड़ गया। हालात को देखते हुए जेडीयू के अन्य नेताओं ने बीच-बचाव किया और विधायक को शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया गया, ताकि तनाव और न बढ़े।
पत्रकारों ने की सख्त आपत्ति, बोले- “विधायक हैं तो गुंडागर्दी नहीं कर सकते”
घटना के दौरान पत्रकारों ने साफ शब्दों में कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते गोपाल मंडल को शिष्टाचार के साथ बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जवाब नहीं देना है, तो चुप रह सकते हैं, लेकिन ऐसी भाषा का इस्तेमाल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नाराज़ पत्रकारों ने दो टूक कहा, “विधायक हो तो क्या गुंडागर्दी करोगे?”
वरिष्ठ नेताओं की दखल से शांत हुआ मामला
बढ़ते विवाद के बीच पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार विधान परिषद सदस्य संजय गांधी को हस्तक्षेप करना पड़ा। उनकी कोशिशों के बाद मामला किसी तरह शांत किया गया और टकराव को टालने में कामयाबी मिली।
यह पहली बार नहीं है जब विधायक गोपाल मंडल अपनी बयानबाज़ी को लेकर चर्चा में आए हों। इससे पहले भी वे कई बार अपने बयानों और व्यवहार को लेकर विवादों में रहे हैं।