Delhi News: इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं। जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। सरकार के आदेश के अनुसार, स्कूलों में गर्मी से जुड़ी बीमारियों को दूर करने के लिए सख्त कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं। सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों ने सुबह 10 बजे के बाद बाहरी गतिविधियों को कम करने का फैसला किया है।
स्कूलों का ये फैसला बच्चों को धूप में ज्यादा बाहर रहने से रोकेगा। साथ हीं, स्कूल परिसर में बच्चों के लिए नींबू पानी जैसी ड्रिंक्स की व्यवस्था की गई है। बता दें, इससे पहले सरकार ने लोगों को सुरक्षित रहने, लू और गर्मी से जुड़ी बीमारियों से बचने की सलाह दी हैं।
दिल्ली में गर्मी का प्रकोप जारी
बता दें, इस समय दिल्ली के लोग गर्मी और लू की मार झेल रहे हैं। जिस वजह से सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। उसके मुताबिक, सराकर ने स्कूलों में गर्मी से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया है। इसलिए अब स्कूलों ने सुबह 10 बजे के बाद बाहरी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। इससे बच्चों को धूप में जाने से रोका जा सकता हैं।
सरकार के इस फैसला पर द्वारका के एक स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि उन्होंने अपने स्कूल की कैंटीन से कोल्ड ड्रिंक्स को हटाकर कई तरह के हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स का इंतजाम किया है। उनका कहना है कि इन दिनों बढ़ती गर्मी की वजह से बच्चों का हाइड्रेट रहना जरूरी हैं।
IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो शहर का तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिसके बाद IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ IMD ने लोगों से गर्मी में सावधानी बरतने और बचने की सलाह दी है। IMD का कहना है कि पानी पीने में कोई कंजूसी ना की जाए। समय-समय पर पानी जरूर पिएं। इसके अलावा धूप में निकलने से पहले अपने सिर को अच्छे से ठक लें।