Baba Ramdev Controversial Statement: पतंजलि के को-फाउंडर बाबा रामदेव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। जिसे वजह से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, बाबा रामदेव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पतंजलि जूस और शरबत का प्रचार करते हुए नजर आ रहे है। बाबा रामदेव शरबत कंपनियों पर तंज करते हुए उन पर ‘शरबत जिहाद’ करने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बाबा रामदेव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उन्होंने ‘शरबत जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल किया है। उन्होंने दावा किया है कि बाजार में एक मशहूर शरबत बेचने वाली कंपनी अपनी कमाई से मस्जिदें और मदरसे बना रही है। उनके इतना कहते ही सोशल मीचिया पर एक जंग-सी छिड़ गई है। बाबा रामदेव का कहना है कि उन कंपनियों की बजाय पतंजलि का गुलाब शरबत खरीदें।
वायरल वीडियो में बाबा रामदेव कहते है ‘एक कंपनी है जो शरबत बेचती है और उससे कमाए पैसे का इस्तेमाल मस्जिद और मदरसे बनाने में करती है, ठीक है यह उनका धर्म है. उस कंपनी का शरबत पीने से मस्जिद और मदरसे बनाने में मदद मिलती है। जबकि पतंजलि का शरबत पीने से गुरुकुल, आचार्यकुलम, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड को मदद मिलेगी।’
‘सिर्फ पतंजलि का शरबत और जूस लाएं’
वायरल वीडियो में बाबा रामदेव आगे कहते है ‘शरबत जिहाद’ के नाम पर बेचे जा रहे टॉयलेट क्लीनर और कोल्ड ड्रिंक के ज़हर बेचा जा रहा है। इसलिए अपने परिवार और बच्चों को इससे बचाएं। घर में सिर्फ पतंजलि का शरबत और जूस ही लाएं।’
बता दें, रामदेव वीडियो में पतंजलि के गुलाब शरबत और जूस को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। जिस वजह से सोशल मीडिया एक नई जंग छिड़ गई है। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब बाबा रामदेव पतंजलि को इस तरह प्रमोट ना किया हो।