Madhur Bajaj Death: बजाज ऑटो के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुधर बजाज का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने 63 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली है। एक रिपोर्ट की मानें तो कुछ दिनों पहले ही मुधर बजाज को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें, 24 जनवरी 2025 को उन्होंने अपनी खराब सेहत के चलते अपने वाइस चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था। वर्तमान समय में वह बजाज फिनसर्व लिमिटेड, बजाज इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड समेत कई कंपनियों के डायरेक्टर थे।