UPI Service Restored: देशभर में शनिवार को UPI यानी कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सर्विस डाउन हो गई। इसकी वजह से लोग ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सके। 57 मिनट तक ये सर्विस पूरी तरह से ठप रही और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, 57 मिनट डाउन रहने के बाद एक बार फिर UPI सर्विस ठीक हो गई है जिसके बाद अब लोग Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे प्रमुख ऐप्स से पेमेंट दोबारा से शुरू कर सकते हैं।
NPCI ने क्या कहा?
NPCI यानी कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने देशभर में UPI सर्विस के ठप होने के बाद एक बयान जारी किया था। इस बयान में कहा, ‘NPCI मौजूदा वक्त में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम को फेस कर रहा है जिसके चलते UPI ट्रांजेक्शन्स फेल हो रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए काम किया जा रहा है और जल्द ही लोगों को इस संबंध में अपडेट देते रहेंगे। इस असुविधा के लिए हम खेद जताते हैं।’ अहम ये है कि UPI में ये टेक्निकल प्रॉब्लम तब आई जब लोग रोजमर्रा के सामान के लिए भी ऑनलाइन पमेंट पर डिपेंड हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कई लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट में आई दिक्कतों की शिकायत की। सोशल मीडिया पर भी यूपीआई में हो रही प्रॉब्लम के बाद मीम्स की बाढ़ आ गई। एक्स पर देसी पंडित नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मैं अभी भी UPI सर्विस के रिस्टोर होने का इंतजार कर रहा हूं, मैंने वेज बिरयानी खाई है लेकिन मेरे पास दुकानदार को देने के लिए कैश मौजूद नहीं है।’ अपने इस पोस्ट के साथ ही यूजर ने मिस्टर बीन सीरियल की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। इन तस्वीरों में मिस्टर बीन दूर जंगल में अपनी घड़ी देखते हुए किसी का इंतजार कर रहे हैं और आखिर में परेशान होकर वहीं जमीन पर लेट जाते हैं।

