BSNL Recharge Plans Validity: जब से Jio और Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है। तब से कई लोग BSNL का सहारा ले रहे थे। लेकिन इस बार BSNL ने अपने ग्राहकों को तगड़ा दिया है। दरअसल, BSNL ने अपने दो पॉपुलर रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो BSNL ने अपने दो प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 30दिन तक घटा दी है। उन दोनों प्रीपेड प्लान की कीमत 1499रुपये और 2399रुपये है।
BSNL के 2पॉपुलर रिचार्ज प्लान्स
हाल ही में, BSNL ने अपने दो प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 30दिन तक घटा दी है। उन दोनों प्रीपेड प्लान की कीमत 1499रुपये और 2399रुपये है। लेकिन खुशी की बात ये है कि इन प्लान्स पर मिलने वाले बेनिफिट्स पहले की ही तरह रहेंगे। यानी कुछ बदलाव नहीं होंगे। इसके अलावा यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। बता दें, BSNL के ये दोनों प्लान्स मोबाइल यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं।
BSNL का 2399रुपये वाला प्लान
बता दें, BSNL का 2399रुपये वाले प्लान में मोबाइल यूजर्स 425दिन की वैधता मिलती थी। लेकिन अब 395दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में पहले रोज का 2GB का डाटा और 100फ्री SMS की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब इस प्लान से 30दिन कम दिए गए है।
BSNL का 1499रुपये वाला प्लान
वहीं, अब BSNL का 1499 रुपये वाले प्लान की बात करें तो पहले इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। लेकिन अब इस प्लान में 336 दिन की वैधता मिलेगी। इस प्लान में कुल 24GB डेटा मिलता था। इसी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब इस प्लान से 30 दिन कम दिए गए है।

