Mamata Banerjee Attacks Waqf Law: पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में वक्फ संशोधन कानून को लेकर हिंसा और तनाव का माहौल है। इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जब यह कानून राज्य में लागू ही नहीं होगा, तो फिर हिंसा का कोई कारण नहीं है।
शनिवार को ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “जिस कानून की चर्चा हो रही है, वह केंद्र सरकार का है। इसका राज्य सरकार से कोई संबंध नहीं है। हमने इसका समर्थन नहीं किया है और यह बंगाल में लागू भी नहीं होगा।”उन्होंने आगे कहा कि जो लोग इस कानून को लेकर लोगों को भड़का रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और शांति बनाए रखने की अपील की।
“धर्म का मतलब नफरत नहीं, इंसानियत है” – ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कुछ राजनीतिक दलों पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कुछ पार्टियां लोगों की धार्मिक भावनाओं का गलत इस्तेमाल कर रही हैं ताकि उन्हें गुमराह किया जा सके। लेकिन धर्म का असली मतलब होता है इंसानियत, करुणा, भाईचारा और सभ्यता।”
मुख्यमंत्री की अपील से पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार और एडीजी (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कई इलाकों में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है। जावेद शमीम ने बताया कि जो लोग हिंसा फैला रहे हैं या लोगों को उकसा रहे हैं, उनकी पहचान की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है।
TMCपहले से ही कर रही है विरोध, दीदी ने दोहराया भरोसा
तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से ही इस वक्फ संशोधन कानून का विरोध रही है। संसद की संयुक्त समिति में पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने इसका जोरदार विरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट में भी तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने इसके खिलाफ याचिका दाखिल की है।
कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने कहा था, “बंगाल में किसी को वक्फ संपत्ति पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।” उन्होंने अल्पसंख्यकों को भरोसा देते हुए कहा, “जब तक दीदी हैं, आपकी संपत्ति कोई नहीं ले सकेगा।”