Yusuf Pathan Slammed For Tea Post: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जारी हिंसा के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर विवाद गहरा गया है। शनिवार को उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह चाय की चुस्की लेते और शांत माहौल में आराम करते नजर आ रहे हैं।यह तस्वीर उस समय सामने आई जब जिले में हिंसा के कारण हालात बेहद तनावपूर्ण हैं।
‘आरामदेह दोपहर‘ की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर गुस्सा
पठान ने फोटो के साथ लिखा, “आरामदेह दोपहर, अच्छी चाय और शांत माहौल। बस इस पल का आनंद ले रहा हूं।” पोस्ट के सामने आते ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई।एक यूजर ने लिखा, “मुर्शिदाबाद जल रहा है और आप घूम रहे हैं?” एक अन्य ने सवाल किया, “क्या आपको पता भी है कि आपके क्षेत्र में क्या हो रहा है?”
बीजेपी का हमला – सांसद संवेदनहीन हैं?
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी पठान की पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “बंगाल जल रहा है। हाईकोर्ट ने कहा कि आंखें बंद नहीं रख सकते। केंद्रीय बल तैनात हैं। ममता सरकार की चुप्पी हिंसा को बढ़ावा दे रही है। इसी बीच टीएमसी सांसद चाय की चुस्की का आनंद ले रहे हैं।”
तीन की मौत, 150गिरफ्तार, कई लोग बेघर
वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया।सुती, समसेरगंज और धुलियान में भीड़ ने वाहनों को जलाया, घरों पर हमला किया, और पुलिस पर पथराव किया। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई दर्जन लोग घायल हुए हैं।150से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।लगभग 400लोग हिंसा के डर से इलाके छोड़ चुके हैं। प्रशासन हालात को संभालने की कोशिश कर रहा है।