Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक बार फिर वक्फ कानून के विरोध में हिंसा भड़क गई। यह हिंसा धुलियान इलाके में हुई। इसी दौरान गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक का नाम शमशेर नदाव बताया गया है। पहले उसे जंगीपुर उपजिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
पीठ में लगी गोली, इलाज जारी
जानकारी के अनुसार, युवक को पीठ में गोली लगी है। फिलहाल वह बरहामपुर के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज चल रहा है।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि गोलीबारी बीएसएफ (BSF) की तरफ से हुई। उनका कहना है कि BSF ने 2से 3राउंड फायरिंग की। हालांकि, अब तक BSF की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
गिरफ्तारियां जारी, 150से ज्यादा लोग हिरासत में
हिंसा को काबू में करने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। रविवार को 12और लोगों को गिरफ्तार किया गया। अब तक कुल 150से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।यह कदम तब उठाया गया जब शनिवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तुरंत तैनाती का आदेश दिया।
शुक्रवार को कई जगहों पर हुई आगजनी
शुक्रवार को मुर्शिदाबाद, मालदा और दक्षिण 24परगना सहित कई जिलों में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा भड़की। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए। पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने हालात को काबू में लाने के लिए कई जगह छापेमारी की।