CM Yogi On Murshidabad Violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि उसी बंगाल और देश में, जहां वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा हुआ था, अब जब कानून में बदलाव किया गया है और कार्रवाई हो रही है, तो हिंसा फैलाई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने मुर्शिदाबाद में हुई घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वहां तीन हिंदुओं को उनके घरों से बाहर निकालकर बेरहमी से मारा गया। उन्होंने बताया कि ये सभी दलित, वंचित और गरीब हिंदू थे। योगी ने कहा कि इन्हीं लोगों को जमीन से सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला था।
विपक्ष की नीयत पर सवाल
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि वंचित समाज को उसका अधिकार मिले। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनकी सोच दूषित है और वे केवल अराजकता फैलाना चाहते हैं।
दलितों को सिर्फ वोट बैंक की तरह देखा गया
योगी ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा दलितों और गरीबों को सिर्फ वोट बैंक समझा। लेकिन पिछले 10साल में केंद्र सरकार ने बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को दिया है।
बांग्लादेशी हिंदुओं की आवाज सिर्फ भाजपा उठाती है
मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में प्रताड़ना झेलने वाले हिंदू अधिकतर दलित हैं। लेकिन उनके लिए कभी कांग्रेस, सपा या ममता बनर्जी ने आवाज नहीं उठाई। भाजपा ही वह पार्टी है जो हर हिंदू की सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ी रही है।
इतिहास से सबक लेने की सलाह
सीएम योगी ने राज्यसभा सांसद बृजलाल की एक किताब का जिक्र किया। इस किताब में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और योगेंद्र नाथ मंडल के विचारों की तुलना की गई है। योगी ने बताया कि मंडल ने पाकिस्तान का समर्थन किया था, लेकिन वहां एक साल भी नहीं टिक सके। आज भी उनके फैसले का असर बांग्लादेशी हिंदुओं पर दिख रहा है।