Imran Masood On Waqf Act: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ कानून पर ऐसा बयान दिया है जिससे सियासी माहौल गरमा गया है। हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मसूद ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो वक्फ कानून में “घंटे भर में” बदलाव कर दिया जाएगा। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से मस्जिदों, कब्रिस्तानों और ईदगाहों की सुरक्षा के लिए एकजुट होने की अपील की।
‘घंटे भर में बदल देंगे कानून’ – मसूद का विवादित बयान
मसूद ने कहा, “अगर मस्जिदें नहीं बचेंगी तो नमाज़ कहां पढ़ेंगे? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफन कहां करेंगे?” उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही वक्फ कानून में तुरंत बदलाव किया जाएगा।
मसूद ने अपने भाषण में समुदाय को संगठित होकर बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा, “आज तूफान बड़ा है, और इससे लड़ने के लिए बड़ी कश्तियों की जरूरत है।”
BJP ने किया पलटवार, बयान को बताया ‘खतरनाक सोच’
इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता यासिर जिलानी ने कहा कि इमरान मसूद जैसी सोच वाले नेता देश की एकता के लिए खतरा हैं।उन्होंने मसूद की तुलना अकबरुद्दीन ओवैसी से करते हुए कहा कि यह बयान उससे भी ज्यादा भड़काऊ है और गरीब मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश है।
हर जिले में FIR की मांग, मुस्लिम समाज से की जागरूक होने की अपील
बीजेपी प्रवक्ता जिलानी ने मुसलमानों से अपील की है कि वे मसूद के खिलाफ हर जिले में FIR दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी शाह बानो केस जैसे मामलों में मुस्लिमों के हितों की अनदेखी की है। जिलानी ने चेताया कि जो नेता मुसलमानों को आंदोलनों में झोंकते हैं, वे उनका भला नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि CAA और NRC जैसे आंदोलनों से सीख लेकर अब मुस्लिम समाज को ऐसे नेताओं के खिलाफ कानूनी कदम उठाना चाहिए।