Faridabad Crime:हरियाणा के जिले फरीदाबाद में जिस लड़की से युवक की शादी 19अप्रैल को होनी थी,लेकिन उस लड़की ने अपने प्रेमी से मिलकर अपने होने वाले पति पर हमला करवा दिया। मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है, परिजनों के मुताबिक युवक की 15अप्रैल को लग्न सगाई हुई थी और 19 अप्रैल को शादी होनी थी लेकिन शादी से 2दिन पहले अपने प्रेमी को होने वाले पति की फोटो और पता भेज दिया और प्रेमी ने अपने 4 साथियों के साथ फरीदाबाद के आईएमटी इलाके में युवक पर हमला कर दिया जिसमें युवक को हाथ-पैरों के साथ गंभीर चोट आई है, आस पास मौजूद लोगों की सहायता से युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2नामजद सहित 5लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों के मुताबिक, लड़की ने अपने प्रेमी को फ़ोटो और पता भेज दिया और अपनी होने वाली शादी के बारे में बता दिया, इस बात से गुस्साए प्रेमी गौरव ने अपने साथी सोनू और 3अन्य के साथ मिलकर आईएमटी इलाके में सौरव को घेर लिया और उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में सौरव को हाथ पैरों कई जगह फ्रैक्चर आए हैं और वो एक निजी अस्पताल में कोमा की स्तिथि में भर्ती है। जहां देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
दो आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल,परिजनों ने पुलिस को इस मामले की लिखित शिकायत दे दी है जिस पर थाना सादर बल्लभग के प्रभारी उमेश ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।