2 Covid Patients Traced In Indore: इंदौर में कोविड के दो नए मामले सामने आए हैं। ये मामले लंबे समय बाद दर्ज किए गए हैं। संक्रमितों में एक युवक और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं। दोनों मरीज शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किए गए थे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार महिला की हालत पहले से ही गंभीर थी। सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत फिलहाल ठीक है।
युवक को थी सर्दी-खांसी, जांच में हुआ कोविड का पता
युवक को बीते कुछ दिनों से सर्दी और खांसी की शिकायत थी। पहले उसने दूसरे अस्पताल में इलाज करवाया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद वह अरबिंदो अस्पताल पहुंचा। यहां फ्लू पैनल जांच की गई, जिसमें कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई। उसे तुरंत आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की स्थिति अभी स्थिर है।
महिला को पहले से थी गंभीर बीमारी, कोविड के दौरान हुई मौत
दूसरा मामला 74साल की महिला का है। वह पश्चिम इंदौर की रहने वाली थीं। उन्हें पहले से किडनी की गंभीर बीमारी थी। सीवियर सेप्टिक की हालत में उन्हें अस्पताल लाया गया था। फ्लू पैनल जांच में उनका कोविड पॉजिटिव आना सामने आया। सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत की वजह उनकी पुरानी बीमारियां थीं, न कि सिर्फ कोविड।
डॉक्टरों की सलाह: लक्षण नजरअंदाज न करें
अरबिंदो अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि सामान्य लगने वाली सर्दी-खांसी भी गंभीर संक्रमण का संकेत हो सकती है। उन्होंने अपील की कि अगर किसी को लंबे समय से बुखार, खांसी या सर्दी हो, तो तुरंत जांच कराएं। खासकर बुजुर्गों और बीमार लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
स्थिति नियंत्रण में, लेकिन लापरवाही न करें
अस्पताल प्रशासन ने कहा कि शहर की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। मास्क पहनें, भीड़ से बचें और लक्षण नजर आते ही डॉक्टर से संपर्क करें। कोविड के दो नए मामलों ने सावधानी बरतने की फिर से याद दिलाई है।