Rajnath Singh Statement: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने भारतवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि सरकार हर संभव कदम उठाएगी। उन्होंने आगे कहा ‘पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाया गया है। जिस वजह से कई मासूम लोगों की जान चली गई। इसलिए आतंकवादियों की कायराना हरकत को माफ नहीं किया जाएगा।’
राजनाथ सिंह ने देशवासियों से क्या कहा?
पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘इस कृत्य से हम सभी गहरे शोक और दर्द में हैं। इसलिए सबसे पहले मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं उनकी शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।’
राजनाथ सिंह ने देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा ‘आतंकियों को करारा जवाब मिलेगा।’ उन्होंने आगे कहा ‘सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी।’ उन्होंने कहा ‘हम न सिर्फ इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे, बल्कि पर्दे के पीछे के किरदारों तक भी पहुंचेंगे। आरोपियों को जोरदार जवाब मिलेगा। यह मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं।’
‘सभी लोग एकजुट है’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगे कहते है ‘भारत का हर नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ है। सभी लोग एकजुट है। इसलिए भारत को डराया नहीं जा सकता है।’
बता दें, देश की सुरक्षा की समीक्षा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई हैं।