Kangana Ranaut On Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले ने सबको झकझोर दिया है। पहलगाम में सुंदर वादियों और घाटियों का लुफ्त उठाने पहुंचे पर्यटकों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में अभी तक 27मासूम लोगों की मौत हुई है। जबकि 17लोग घायल हुए है। इस हमले के बाद से कई लोग गुस्से से आगबबूला हो रहे हैं। इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले की कड़ी निदा की है।
कंगना रनौत ने किया पोस्ट
पहलगाम आतंकी हमले से हर कोई भड़का हुआ है। वहीं, अब इस हमले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस हमले की कड़़ी निंदा करते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा ‘आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी।’ उनका कहना है कि आतंकवादियों ने निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं हैं।
इसके अलावा कंगना रनौत ने दूसरी पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘इन आतंकवादियों ने लोगों पर गोलियां चलाई हैं, जो बेगुनह थे, जो मासूम थे। उन सभी मासूम लोगों के पास खुद को बचाने के लिए कुछ भी नहीं था।’ कंगना आगे लिखती है ‘इतिहास में हर युद्ध, युद्धक्षेत्र में लड़े गए हैं। लेकिन जब से इन नपुंसको को हथियार मिले हैं, तब से इन्होंने मासूम लोगों के खून की नदियां बहा दी है। अब ऐसे डरपोक लोगों से कैसे लड़ा जाए? जो केवल जंग के मैदान के बाहर लड़ना चाहते हैं।’
अनुपम खेर ने किया पोस्ट
कंगना रनौत के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। इसी क्रम में एक्टर अनुपम खेर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस हमले के बाद अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा ”पहलगाम में हिंदुओं का नरसंहार किया गया। हिंदुओं को चुनचुनकर मारा गया हैं। इस स्थिति में मेरा मन बहुत दुखी है और गुस्से के भरा हुआ है। लोगों से धर्म पूछकर उन्हें मार देना, इस पर मैं क्या कहूं, मेरे पास शब्द ही नहीं हैं।’