Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत एक हजार से ज्यादा नक्सलियों को घेर लिया है। वहीं, पांच नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया हैं। सूत्रों की मानें तो पिछले कई घंटों से ये ऑपरेशन छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर के पास हो रहा है। जिसमें 20,000से ज्यादा जवान शामिल हैं।
बता दें, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगलों में आज सुबह सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई और गोलीबारी भी हुई। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं, सुरक्षाबलों की एक बड़ी टीम ने 1000से ज्यादा नक्सलियों को घेर लिया है।
एनकाउंटर में मारे गए कई नक्सली कमांडर
सूत्रों की मानें तो मारे गए नक्सलियों में हिड़मा, देवा, दामोदर जैसे कई बडे़ नक्सली कमांडर शामिल थे। लंबे समय से सुरक्षाबल इन नक्सलियों की तलाश में थी। सुरक्षाबलों को एक खुफिया स्त्रोत से जानकारी मिली कि कर्रेगट्टा, नडपल्ली, पुजारी कांकेर की पहाड़ियों पर कई नक्सली छिपे हुए हैं।
ऐसे में सुरक्षाबलों ने एक बड़े अभियान के तहत इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इससे पहले भी सुरक्षाबल की एक टीम ने अपने तलाशी अभियान के जरिए पहाड़ों पर बने नक्सलियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके अलावा उन ठिकानों से नक्सलियों से जुड़े कई सामान बरामद किए गए हैं।
निशाने पर कई नक्सली
बीजापुर के इस ऑपरेशनके जरिए सुरक्षा बलों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ के ऊपर से ड्रोन से नजर रखे हुए था। इसी के साथ सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और तेलंगाना से ग्रे हाउंड, महाराष्ट से C-60के कई जवान मौके पर मौजूद थे। बता दें, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट तीनों राज्यों की फोर्स ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और अब नक्सली उनके निशाने पर हैं।
बता दें, ड्रोन और हेलीकॉप्टर से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही हैं। सुरक्षाबलों ने ऐसी आशंका जताई है कि नक्सलियों के पास भारी मात्रा में बारूद हो सकते हैं। बता दें, हाल में ही भारत सरकार ने पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने का प्लान बनाया है। नक्सलवाद को खत्म करने का टारगेट अगले साल 2026 तक का है।