नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सफर खत्म हो गया है। बीते बुधवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद सीएक का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया। अभी चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ दो मैचों ने जीत दर्ज की है। वहीं आठ मैचों में सीएसके को हार मिली है और अंक तालिका में आखिरी पायदान पर मौजूद है।
इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स काफी निराश दिखाई दिए। इस हार के बाद एम एस धोनी काफी ज्यादा निराश दिखाई दिए। हार के बाद धोनी ऐसा बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। धोनी ने कहा कि पहली बार है जब हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाए। पर क्या यह स्कोर सही था? शायद यह थोड़ा कम पड़ गया। मुझे लगता है कि हम थोड़ा और रन बना सकते थे. मुझे लगता है कि हमें अपने सभी कैच पकड़ने की जरूरत है।
सीजन में हमारे लिए शानदार हथियार हो सकता है- धोनी
मैच हारने के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि करन एक योद्धा है। दुर्भाग्य से जब भी हमने उसे अब तक मौका देने की कोशिश की है, तो यह एक धीमा विकेट था, लेकिन आज का विकेट इस सीजन में हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था। ब्रेविस के पास अच्छी ताकत है। वह एक शानदार फील्डर है। वह मैदान में भी ऊर्जा लाता है। वह आने वाले सीजन में हमारे लिए शानदार हथियार हो सकता है।