CWC Meeting Kharge Slams Modi Govt: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक शुक्रवार शाम दिल्ली में हुई। इस आपातकालीन बैठक का आयोजन पहलगाम हमले के बाद किया गया। बैठक में आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और जाति जनगणना जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
आतंकवाद के खिलाफ सरकार को सहयोग, लेकिन रणनीति को लेकर उठाए सवाल
बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मोदी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस पूरी तरह सरकार के साथ है और हरसंभव सहयोग देगी। खड़गे ने यह भी जोड़ा कि देश की एकता और अखंडता के खिलाफ जो भी ताकतें होंगी, उनके खिलाफ सभी को मिलकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट है।”
खड़गे ने बताया कि हमले के बाद राहुल गांधी ने कानपुर में शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की है और शहीदों को सम्मान देने की मांग की है।
जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी की भूमिका की सराहना
खड़गे ने जाति जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी की भूमिका की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लगातार इस विषय पर आवाज उठाई और केंद्र सरकार को मजबूरन जाति जनगणना की दिशा में कदम उठाना पड़ा। खड़गे ने कहा, “राहुल ने साबित किया है कि जब मुद्दे जनता से जुड़े हों और सच्चाई के साथ उन्हें उठाया जाए, तो सरकार को झुकना ही पड़ता है।”
खड़गे ने यह भी कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन, तीन कृषि कानूनों की वापसी और अब जाति जनगणना – ये सभी उदाहरण हैं जहां सरकार को जनदबाव के आगे झुकना पड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सवाल करते हुए कहा, “16अप्रैल 2023को जब मैंने प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर चिट्ठी लिखी थी, तब सरकार इसके खिलाफ थी। अब अचानक इस बदलाव की वजह क्या है?”