PM Modi Meets IAF Chief: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ये बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई और करीब 40मिनट तक चली। बैठक के बाद वायुसेना प्रमुख वहां से रवाना हो गए।ये बैठक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के बीच हुई। इसे बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि देश की सुरक्षा नीति और कार्रवाई की दिशा को लेकर बड़े फैसले लिए जा रहे हैं।
इससे पहले, शुक्रवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी प्रधानमंत्री मोदी से उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की थी। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई, जिसमें नौसेना की तैयारियों और उनकी सतर्कता पर चर्चा हुई।
पाकिस्तान के खिलाफ संभावित कार्रवाई की रणनीति पर काम शुरू
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत वे थलसेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुखों से अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं।
26अप्रैल को पीएम मोदी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की थी। करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में प्रधानमंत्री ने सेनाओं को पूरी छूट दी थी कि वे जवाबी कार्रवाई का तरीका, समय और लक्ष्य खुद तय करें।
सेनाओं को मिल रही है पूरी छूट, सख्त संदेश देने की तैयारी
30अप्रैल को थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। वहीं 3मई की शाम नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी की प्रधानमंत्री से बैठक हुई, जो एक घंटे तक चली।
अब वायुसेना प्रमुख की बैठक के बाद ये साफ संकेत मिल रहा है कि भारत किसी भी आतंकी हरकत का सटीक और संतुलित जवाब देने की दिशा में बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि जवाब की टाइमिंग और तरीका सेनाएं स्वयं तय करेंगी।