Caste Census: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जाति जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब जाति जनगणना होगी, तब राहुल गांधी को भी अपनी जाति सार्वजनिक करनी होगी। मनोज तिवारी ने कहा,“फिर सारा भेद खुल जाएगा और पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि वह किस जाति से हैं।”
मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी केवल दिखावे के लिए धार्मिकता दिखाते हैं और वास्तव में उनका कोई विश्वास सनातन धर्म में नहीं है। उन्होंने कहा, “वह सिर्फ ढोंग करते हैं और हमेशा हिन्दुओं के विरोध में बयान देते हैं।”
“रामचरितमानस हर घर तक पहुंचाएंगे” – मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के उस बयान की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने श्रीराम को काल्पनिक बताया था। तिवारी ने इसे हिन्दू विरोधी सोच करार दिया और तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी को उनकी हिन्दू विरोधी सोच मुबारक।”
भाजपा सांसद ने बताया कि बुराड़ी क्षेत्र में ‘मानव सेवा शिक्षा संस्थान’ के तत्वावधान में ‘हस्तिनापुर शिव महापुराण कथा’ का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा, “हमने यह संकल्प लिया है कि शिव और राम की भावना को घर-घर पहुंचाया जाएगा। 21से 27मई तक आयोजित इस कार्यक्रम में सभी लोग शामिल होकर पुण्य अर्जित करें।”
जाति जनगणना पर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जाति जनगणना कराने का निर्णय लिया है। इस फैसले से देशभर में बहस शुरू हो गई है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य क्षेत्रीय दल इसे अपनी जीत बता रहे हैं। वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब जाति जनगणना की याद क्यों नहीं आई। भाजपा नेताओं ने कहा, “जब विपक्ष में रहते हैं तो जातिगत आंकड़ों की बात करते हैं, लेकिन सत्ता में रहकर यह कभी नहीं किया।”