चंडीगढ़: इन दिनों पंजाब और हरियाणा में पानी बंदवारे को लेकर जबरदस्त विवाद चल रहा है। दोनों तरफ बयानबाजी हो रही है। वहीं, इसको लेकर पंजाब सरकार साफ कह दिया है कि हम हरियाणा को पानी नहीं देंगे। साथ पानी विवाद पर पंजाब सरकार ने एक दिन विधानसभा सत्र भी बुलाया था। इस पूरे मामले पर सीएम भगवंत मान ने साफ कह दिया कि हम पानी नहीं देंगे।
हरियाणा-पंजाब जल मुद्दे पर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा,”पानी का कोई विवाद नहीं है कानूनी तौर पर यह पंजाब के पक्ष में है। हमने जितना पानी उनको 1 साल के लिए दिया था वो वही पानी 10 महीने में उपयोग कर दो महीने का पानी फालतू और मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब का पानी हम खुद भी इस्तेमाल कर रहे हैं हमारे पास फालतू पानी नहीं है। हरियाणा के दावे का खारिज करते हुए सीएम मान ने कहा कि आंकड़े पंजाब के पक्ष में हैं और हरियाणा अपने हिस्से से ज़्यादा पानी मांग रहा है। उन्हें 20 प्रतिशत पानी देने की बात हुई थी, जिसे वो खर्च कर चुके हैं। अब उन्हें पानी नहीं दिया जाएगा।
..और अब अतिरिक्त पानी नहीं है- सीएम मान
सीएम मान ने कहा कि हरियाणा लगातार पानी की मांग कर रहा है, उनका कहना है कि उन्हें पहले ज्यादा पानी मिल रहा है। लेकिन, पंजाब ने अपनी नहर प्रणाली में सुधार किया है और अब अतिरिक्त पानी नहीं है। हम पहले महज 21 प्रतिशत पानी ही यूज किया करते थे। आज सिस्टम सुधारने के कारण हम लोग 60 प्रतिशत तक पानी का सही यूज कर रहे हैं। यही कारण है कि हम अब पानी नहीं देने वाले हैं