NEET UG Exam 2025: 05 मई को देशभर के विभिन्न सेंटर पर NEET UG Exam का आयोजन किया गया। लेकिन कई परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही औरअव्यवस्था के आरोप लगाए गए हैं। इस दौरान बायोमेट्रिक की भी समस्या सामने आई। बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्रों पर मौजूद शिक्षकों ने छात्रों को बायोमेट्रिक जांच के बिना परीक्षा देने की अनुमति दी। शिक्षकों ने कहा कि मशीन खराब हो गई है। इसलिए पहले परीक्षा दो. परीक्षा के बाद बायोमेट्रिक ले लिया जाएगा। लेकिन परीक्षा के बाद भी छात्रों का बायोमेट्रिक नहीं लिया गया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कल 05 मई रविवार को देशभर के विभिन्न सेंटर पर NEET UG Exam का आयोजन किया गया। लेकिन राजस्थान, दिल्ली, और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के कुछ NEET परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई हैं। इन परीक्षा केंद्रों से बायोमेट्रिक मशीन खराब होने की बाल सामने आई थी। जिसकी वजह से छात्रों को बिना बायोमेट्रिक जांच के परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी।
उस समय शिक्षकों ने कहा था कि बायोमेट्रिक की कोई जरूरत नहीं है। इसलिए पहले परीक्षा दो. फिर बाद में बायोमेट्रिक ले लिया जाएगा। लेकिन परीक्षा के बाद छात्रों से कहा गया कि बिना बायोमेट्रिक के परीक्षा देना उनकी अपनी जिम्मेदारी है।
छात्रों और अभिभावकों ने जताई नाराजगी
बायोमेट्रिक की समस्या सामने आने के बाद छात्रों और अभिभावकों ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए खूब हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि बायोमेट्रिक प्रक्रिया, जो उनकी पहचान और उपस्थिति की पुष्टि के लिए अनिवार्य है, जो पूरी तरह से नजरअंदाज की गई।
इस मामले में छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से जवाब मांगा है। छात्रों ने कहा ‘बायोमेट्रिक अनिवार्य था तो सैकड़ों छात्र बिना बायोमेट्रिक के कैसे परीक्षा दे पाए? यह कैसा निष्पक्ष इम्तिहान है।’