Asaduddin Owaisi Statement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच, AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे है। उन्होंने पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है।
ओवैसी ने आगे कहा हमने सरकार से पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात सामने रखी है। उन्होंने कहा ‘पहलगाम के गुनहगार इंसान कहलाने लायक नहीं हैं।’
पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन की डिमांड
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान की कड़ी निंदा कर रहे है। उन्होंने कहा ‘पहलगाम हमले में गुनहगारों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मारी। इसलिए भारत को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे कोई दोबारा ऐसा करने के बारे में सोच भी ना सकें।’
ओवैसी ने आगे कहा भारत को ऐसा जवाब देना चाहिए, जिससे पाकिस्तान भी थर-थर कांपे। पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी है। AIMIM के प्रमुख ने पाकिस्तान पर सवाल उठाते हुए कहा ‘अगर पाकिस्तान कहता है कि सिंधु जल संधि तोड़ना युद्ध का काम है तो पहलगाम में उसने क्या किया है?’
तुर्की-सीरिया पर क्या बोले ओवैसी?
बता दें, इस समय असदुद्दीन ओवैसी कश्मीर में है। जहां उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि भारत को वैसा ही जवाब देना चाहिए, जैसे तुर्की ने सीरिया को दिया था। मालूम हो कि तुर्की ने सीरिया में नॉन स्टेट एक्टर्स पर घुसकर हमला किया। इसी कड़ी में भारत को भी पाकिस्तान के नॉन स्टेट एक्टर्स को सजा देना चाहिए।
पहले भी की कार्रवाई की मांग
असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले भी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मोतिहारी में एक रैली को संबोधित किया। उस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने पाकिस्तान को “विफल और बेशर्म राष्ट्र” करार दिया है।