India Issued NOTAM For Air Execise: पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है। इसी माहौल में भारतीय वायुसेना पाकिस्तान सीमा के दक्षिणी हिस्से में बड़े स्तर पर हवाई युद्धाभ्यास करने जा रही है। ये एयर ड्रिल बुधवार और गुरुवार को होगी।
बुधवार रात से शुरू होगा अभ्यास, NOTAM जारी
सूत्रों के अनुसार, भारत ने 7और 8 मई को होने वाले इस एयर एक्सरसाइज के लिए NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर दिया है। ये अभ्यास भारतीय वायुसेना की नियमित तैयारी का हिस्सा है। इसमें राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय वायुसेना की ताकत दिखाई जाएगी।
NOTAM के मुताबिक, ये युद्धाभ्यास 7मई को रात 9:30बजे शुरू होगा और 8मई की सुबह 3:00बजे तक चलेगा। इस दौरान संबंधित हवाई क्षेत्र में किसी भी विमान या ड्रोन की उड़ान पर रोक रहेगी।
राफेल, सुखोई और मिराज जैसे विमान लेंगे हिस्सा
भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के मुताबिक, इस अभ्यास में राफेल, मिराज-2000और सुखोई-30जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान शामिल होंगे। ये युद्धाभ्यास राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों और सीमावर्ती क्षेत्रों में किया जाएगा।
इस अभ्यास का समय और स्थान काफी अहम है, क्योंकि हाल के दिनों में सीमा पर घुसपैठ और गोलीबारी की घटनाएं बढ़ गई हैं।
पाकिस्तान को भारत के हवाई हमले का डर
तनाव बढ़ने के बीच भारत ने पाकिस्तान के सभी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र 23मई, 2025तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। उधर, पाकिस्तान ने भी इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया है। उसे भारत की ओर से हवाई हमले की आशंका सता रही है।