Virat Kohali:भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच, भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि। इस दौरान उन्होंने भारतीय डिफेंस सिस्टम की ताकत को समझाने के लिए क्रिकेट का सहारा लिया और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज डेनिस लिली और जेफ थॉमसन का जिक्र किया। घई ने कहा, विराट कोहली ने टेस्ट मैच से संन्यास लिया है, और कई भारतीयों की तरह वह मेरे भी पसंदीदा क्रिकेटर हैं।
क्रिकेट के जरिए दी चेतावनी
डीजीएमओ (DGMO) ने 1970 के दशक की एशेज सीरीज का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली और जेफ थॉमसन ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था।टू “उस समय ऑस्ट्रेलिया में एक कहावत थी- ‘एशेज एशेज, डस्ट टू डस्ट, अगर थॉमसन नहीं, तो लिली जरूर।'” इस उदाहरण से उन्होंने भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की मजबूती को दर्शाया। घई ने कहा, “हमारा डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत है कि अगर दुश्मन एक परत को पार भी कर ले, तो दूसरी परत उसे नष्ट कर के जड़ से उखाड़ फेक देगी।”
ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की हार
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद हुई, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। घई ने साथ ही यह भी बताया कि इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए, जिनमें पुलवामा और IC814 अपहरण जैसे मामलों में शामिल बड़े आतंकी भी थे। पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह हुए और सैनिक भी मारे गए।
कोहली के संन्यास पर भावुक टिप्पणी
घई ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर भावुक टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां भारतीय क्रिकेट के लिए प्रेरणा दायक हैं। सोशल मीडिया पर भी इस बयान की खूब सराहना हो रही है, जहां प्रशंसक डीजीएमओ (DGMO) के क्रिकेट प्रेम और कोहली के प्रति सम्मान भी किया।