IPL 2025 Reschedule Update: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से आईपीएल मैच को स्थगित कर दिया। 8 मई को धर्मशाला में खेले गए पंजाब किग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा। दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच सभी खिलाड़ियों, स्टाफ और दर्शकों को स्टेडियम से तुरंत बाहर निकाला गया। जिस समय यह मुकाबला रोका गया, उस समय पंजा किंग्स ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे।
धर्मशाला में जबतक मैच चला पंजाब के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रियांश आर्य ने 5 चौके और छह छक्के की मदद से 34 बॉल पर 70 रन बनाए. वहीं प्रभसिमरन सिंह 28 बॉल पर 50 रन और श्रेयस अय्यर 0 रन बनाकर नाबाद लौटे गए। इसके बाद अब लोगों के मन यह सवाल उठ रहा है कि इस मुकाबले का क्या होगा। इस मुकाबले की वजह से प्वाइंट्स टेबल का भी खेल बिगड़ सकता था। अगर ये मुकाबला पूरा होता तो पंजाब की टीम इस मुकाबले को जीत जाती और आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाईकर लेती। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
किसी भी टीम को कोई भी अंक नहीं दिया गया
जानकारी के अनुसार, पंजाब और दिल्ली के मुकाबले का अंक किसी भी टीम को नहीं दिया गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि यह मैच वहीं से शुरू हो सकता है। जहां से रूका था। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जब आईपीएल 2025 के मैच दोबारा शुरू होंगे, तो इसकी शुरुआत पंजाब vs दिल्ली के मैच से ही होगी।