Badaun Unique Marriage: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। यहां आशा और ज्योति नाम की दो सहेलियों ने अपने पतियों से मिले धोखे के बाद एक-दूसरे से शादी कर ली। दोनों ने शादी 13 मई को बदायूं कचहरी में की। जिसके बाद दोनों ने एक स्थानीय मंदिर में जाकर एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर अपने रिश्ते को औपचारिक रूप दिया। इस घटना ने न केवल सामाजिक चर्चा को जन्म दिया है, बल्कि रिश्तों की नई परिभाषा को भी सामने लाया है।
इस्तेमाल कर पति ने छोड़ दिया
आशा और ज्योति की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। दोनों की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी। लेकिन दोनों के पति उनके साथ नहीं रहते। एक पत्नी को अपने पति से जिस तरह के मान-सम्मान और प्यार की जरूरत होती है, वो उन्हें नहीं मिला। आशा ने बताया कि उनके पति ने उन्हें केवल इस्तेमाल किया और फिर छोड़ दिया। वहीं, ज्योति ने बताया कि उनके पति ने भी उन्हें धोखा दिया और उन्हें छोड़कर चले गए। दोनों के पति ने उन्हें अकेला कर दिया था।
इस घटना के बाद से दोनों महिलाएं एकदम अकेली पड़ गई। खास बात यह है कि दोनों बदायूं के एक ही इलाके की रहने वाली हैं और पिछले कुछ समय से एक-दूसरे का सहारा बन गई थीं। लंबे समय तक एक-दूसरे के दुख-सुख बांटने के बाद, सहारा बनने के बाद उन्होंने फैसला किया कि वे अब पुरुषों पर दोबारा भरोसा नहीं करेंगी और अपने जीवन को अपने तरीके से जिएंगी। इसलिए उन्होंने एक-दूसरे के साथ रहना का फैसला किया। दोनों ने शादी कर ली।
कचहरी और मंदिर में की शादी
13 मई 2025 को, आशा और ज्योति ने बदायूं कचहरी में शादी की। लेकिन यह शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है। क्योंकि आज भी भारत में समलैंगिक या गैर-पारंपरिक विवाह को कानूनी मान्यता नहीं मिली है। फिर भी, दोनों ने इसे अपने रिश्ते को औपचारिक रूप देने के लिए पहले कचहरी में कुछ स्थानीय लोगों और उनके करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इसके बाद दोनों एक स्थानीय मंदिर में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ वरमाला पहनाई और अपने रिश्ते को पवित्र बंधन में बांधा।
आशा और ज्योति ने अपनी शादी के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि यह कदम उन्होंने पुरुष समाज के खिलाफ अपनी नाराजगी और आत्मसम्मान के लिए उठाया है। आशा ने कहा कि हमारे पतियों ने हमें सिर्फ इस्तेमाल किया। इसलिए अब पुरुषों पर अब से हमारा भरोसा टूट चुका है।