अमेरिका। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मीठा खाना काफी पसंद है। उनकी खास पसंदीदा मिठाइयों में पिंक स्टारबर्स्ट और टूटी रोल्स शामिल हैं। यह जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने उस वक्त दी जब बच्चों के लिए आयोजित ‘टेक अवर डॉटर्स एंड सन्स टू वर्क डे पर उन्होंने पत्रकारों और बच्चों को संबोधित किया।
बता दें कि इस दिन व्हाइट हाउस में बच्चों के लिए कई गतिविधियां आयोजित की गईं। प्रेस सचिव से जब एक बच्चे ने पूछा कि ट्रंप रोज कितनी कैंडी खाते हैं, तो लेविट ने हंसते हुए जवाब दिया कि ट्रंप बहुत ज्यादा कैंडी खाते हैं और बताया कि उन्हें पिंक स्टारबर्स्ट और टूटी रोल्स खास पसंद हैं।
कार्यक्रम के दौरान कुछ बच्चों ने गंभीर सवाल भी किए, जैसे अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर और जलवायु परिवर्तन पर ट्रंप की नीति। लेकिन ज्यादातर सवाल उनकी पसंदीदा चीजों पर ही थे। इस दौरान यह भी पता चला कि ट्रंप को बड़ा, सुंदर स्टेक, आइसक्रीम संडे (चॉकलेट सॉस और टॉपिंग्स के साथ), और मैकडॉनल्ड्स के बर्गर-फ्राई भी बहुत पसंद हैं।
इसके साथ ही जब एक बच्चे ने ट्रंप पांचो बच्चों में उनके पसंदीदा बच्चे के बारे में पूछा तो प्रेस सचिव मुस्कराईं और बोलीं कि यह बहुत विवादित सवाल है, इसका जवाब नहीं दूंगी। लेकिन मुझे पता है कि वह अपने सभी बच्चों से बहुत प्यार करते हैं।
फर्स्ट लेजी ने बच्चों के साथ मिलकर सजाया अमेरिकी झंडा
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी बच्चों के साथ मिलकर लकड़ी के अमेरिकी झंडे सजाए। उन्होंने लाल, सफेद और नीले रंग वाले झंडे पर दो चमकीले सितारे चिपकाए और बच्चों के काम की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत सुंदर बनाया है।
ट्रंप ने बच्चों के साथ की मुलाकात
वहीं दूसरी ओर ट्रंप खुद सुबह कैपिटल हिल गए थे, जहां उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों से बजट और टैक्स बिल को पास कराने की अपील की। बाद में वो व्हाइट हाउस लौटे और बच्चों के साथ एक निजी मुलाकात की। हालांकि, मीडिया को इसमें शामिल नहीं किया गया। बाद में उनके डांस करते हुए एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।