हरियाणा। नहर में कूदते हुए की वीडियो बनवाने की जिद में दसवीं कक्षा के छात्र 18 वर्षीय अकील ने अपनी जान गंवा दी। यह रील अकील के दोस्त बना रहे थे। जब अकील चंद सेकेंड में बाहर नहीं निकला तो दोस्त सहम गए और परिजनों को सूचित किया। इसका खुलासा नहर में अकील के संग नहाने आए दोस्तों व उसके बड़े भाई ने किया। हालांकि परिजनों के बयान पर नन्यौला चौकी पुलिस ने इत्तेफाकन मौत की कार्रवाई करने के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।