(अजय मेहरा)
रेवाड़ी। रेवाड़ी जिले के लिए गर्व का अवसर है कि भारत सरकार, दिल्ली सरकार व हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव शर्मा को भारत सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह मंत्रालय हरियाणा से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के पास है।हिंदी सलाहकार समिति का मुख्य उद्देश्य राजकीय कार्यों में हिंदी भाषा के अधिकतम प्रयोग को सुनिश्चित करना और उसके प्रचार-प्रसार के लिए सुझाव प्रदान करना है। इस समिति में रेवाड़ी से एक वरिष्ठ पत्रकार को सदस्य बनाए जाने को जिले और प्रदेश की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।लगभग दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय राहुल देव शर्मा सामाजिक सरोकारों, विकास योजनाओं और जनता की हर समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के लिए जाने जाते हैं। हिंदी पत्रकारिता में उनके योगदान और प्रतिबद्धता को देखते हुए यह दायित्व सौंपा गया है।मनोनयन पर खुशी व्यक्त करते हुए राहुल देव शर्मा ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा की लोकप्रिय नेता व प्रदेश की मंत्री आरती राव सहित उन सभी शुभचिंतकों का आभार जताया जिन्होंने सदैव मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प हिंदी भाषा के संवर्धन और पत्रकारिता की गरिमा को और ऊँचाइयों तक पहुँचाने का रहेगा।