Mallikarjun Kharge on CM Yogi: योगी के ‘भगवा’ वेश पर भड़के खरगे, कहा- सफेद कपड़े पहनें या राजनीति से बाहर हो जाएं
मुंबई: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला। खरगे ने कहा कि कई नेता साधु के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं। मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। वे ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं। मैं बीजेपी से कहूंगा कि या तो सफेद कपड़े पहनें। यदि आप संन्यासी हैं और ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं तो राजनीति से बाहर हो जाएं। एक तरफ आप ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ आप कहते हैं ‘बटोगे तो कटोगे’। वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
बीजेपी पर भड़के खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने रविवार को मुंबई में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता भड़काऊ भाषण देकर और झूठ बोलकर मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं।खरगे ने कहा कि राज्य को एक अच्छी सरकार की जरूरत है जो इसे फिर से विकास के रास्ते पर ले जाएगी। उन्होंने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव में MVA की जीत का भरोसा जताया।