Donald Trump Latest News: अमेरिका के नवर्निवाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ऐलान ने कनाडा और मैक्सिको की नींदें उड़ा दी हैं। ट्रंप के ऐलान के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की स्थिति ये हो गई कि वो रातोंरात अमेरिका पहुंच गए। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी की। दरअसल, ट्रंप ने ऐलान किया है कि जनवरी में राष्ट्रपति का पदभार संभालते ही वो उन दस्तावेजों पर सबसे पहले हस्ताक्षर करेंगे, जिसके तहत मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाया जाएगा। साथ उन्होंने अपने बयान में कहा है कि ये शुल्क तब तक जारी रहेगा जब तक ये देश अमेरिका में अवैध अप्रवासियों और फेंटेनाइल दवाओं के प्रवाह को बंद नहीं करते।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी रैलियों में अवैध प्रवासियों का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। कनाडा और मैक्सिको के बॉर्डर से हर साल हजारों लोग अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते हैं। ट्रंप इसी को रोकने के लिए कनाडाई और मैक्सिको की सरकार पर आयात शुल्क बढ़ा कर दवाब बनाने की कोशिश कर रही है। बता दें, अमेरिकी सीमा पेट्रोलिंग टीम ने अक्तूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच मैक्सिको की सीमा से 56,530 और कनाडाई सीमा से 23,721 लोगों को गिरफ्तार किया था, जो अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश में थे।
ट्रंप के ऐलान से सहमे ट्रूडो
डोनाल्ड ट्रंप के आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा के बाद जस्टिन ट्रूडो सहमे नजर आए। यही कारण रहा है कि वो आनन-फानन में रातोंरात अमेरिका रवाना हो गए। उन्होंने रवाना होने से ट्रंप के बारे में कहा कि वो जो बोलते हैं, वो करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अपने चुनावी अभियानों में ग्रॉसरी की कीमतों को कम करने का वादा किया था, लेकिन अब वह सभी उत्पादों पर 25 फीसदी टैक्स लगाने की बात कर रहे हैं। ‘ट्रंप जो कहते हैं, वो करते हैं।’ ट्रूडो का ट्रंप के बयान के बाद यह मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप जो बयान देते हैं, फिर उनकी योजना उसे लागू करने की होती है। इसमें कोई दो राय नहीं है।’