IND VS AUS, 2ND TEST, Day 2:भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 180रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन ट्रेविस हेड (140) के शानदार शतक की मदद से 337रन बनाए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजी का अहम योगदान दिया। इस तरह, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157रन की बढ़त मिली।
ट्रेविस हेड के शतक ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को बढ़त
पहले सत्र का समापन ऑस्ट्रेलिया ने 191/4के स्कोर पर किया, और फिर दूसरे सत्र में ट्रेविस हेड की आक्रामक बल्लेबाजी ने सुर्खियां बटोरीं। हेड ने इस सत्र में शानदार बल्लेबाजी करते हुए डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो पहले उनके ही नाम था। उन्होंने 114गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। हालांकि, जब वह 76रन पर थे, तब मोहम्मद सिराज से एक जीवनदान मिला, लेकिन बाद में सिराज ने ही उन्हें आउट किया। हेड ने 141गेंदों में 17चौके और 4छक्कों की मदद से 140रन बनाये। उनकी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 300रन का आंकड़ा पार किया।
आखिरी बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा निराशाजनक
हेड के आउट होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया की पारी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। 82वें ओवर में 317 के स्कोर पर हेड का विकेट गिरा। कप्तान पैट कमिंस ने 22 गेंदों में 12 रन का योगदान दिया, जबकि मिचेल स्टार्क 18 रन बनाकर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। दूसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन फिर लगातार विकेट गंवाए। स्टीव स्मिथ का बल्ला फिर से खामोश रहा और वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, मिचेल लाबुशेन ने 64 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने चार-चार विकेट लिए, जबकि नितीश रेड्डी और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला।