Ajit Pawar News: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बड़ी कानूनी राहत मिली है। आयकर विभाग के ट्राइब्यूनल ने उनकी और उनके परिवार की 1000करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को मुक्त कर दिया। ये संपत्ति 7अक्टूबर 2021को आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी के दौरान जब्त की गई थी। इसमें पवार की पत्नी सुनेत्रा और बेटे पार्थ की संपत्ति भी शामिल थी। उस समय पवार एनसीपी के सदस्य थे, जो शरद पवार के नेतृत्व में थी।
ट्राइब्यूनल ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि आयकर विभाग यह साबित नहीं कर पाया कि पवार परिवार की संपत्तियों में बेनामी लेन-देन हुआ था। ट्राइब्यूनल ने कहा कि सभी लेन-देन बैंकिंग सिस्टम के माध्यम से किए गए थे, और इन संपत्तियों में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। जब्त की गई संपत्तियों में दिल्ली का फ्लैट, सतारा की शुगर फैक्ट्री और गोवा का रिजॉर्ट शामिल थे।
आयकर विभाग की पुनर्विचार याचिका की खारिज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग ने 5नवंबर 2024को ट्राइब्यूनल से पुनर्विचार की मांग की थी, लेकिन ट्राइब्यूनल ने इस याचिका को खारिज कर दिया। इस फैसले से पवार परिवार को राहत मिली है।
अजित पवार की संपत्ति का विवरण
विधानसभा चुनाव से पहले, अजित पवार ने जो हलफनामा दिया था उसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 124 करोड़ की है। इसमें 14.12लाख रुपये नकद और 6.81लाख रुपये उनके बैंक खाते में जमा हैं। इसके अलावा, उनके पास एक टोयोटा कैमरी, होंडा सीआरवी और तीन ट्रेलर ट्रैक्टर हैं। उनकी पत्नी के पास 10लाख रुपये की एक कार है।