Rahul Gandhi News: संसद का शीतकालीन सत्र शुरु हुए 13 दिन हो गए हैं। इन 13 दिनों में मुश्किल से चंद घंटें ही काम हो पाया है। ऐसे में अडानी और सोरोस के मुद्दें पर सत्ता और विपक्ष के बीच भारी गतिरोध देखने को मिल रहा है। बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में काफी बवाल देखने को मिला। जिसके बाद राज्यसभा को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं, लोकसभा में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। इस बीच लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।
मैंने स्पीकर से मुलाकात कर कहा कि मेरे खिलाफ की जाने वाली अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाना चाहिए। स्पीकर ने कहा है कि वे इस पर गौर करेंगे।
हमारा उद्देश्य है कि सदन चलना चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए। वे मेरे बारे में जो चाहे कहें, लेकिन हम चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो।… pic.twitter.com/8Swl4EP6Hx
— Congress (@INCIndia) December 11, 2024
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, “मैंने स्पीकर से मुलाकात की। मैंने उनसे कहा कि मेरे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाना चाहिए। स्पीकर ने कहा कि वे इस पर गौर करेंगे। हमारा उद्देश्य है कि सदन चलना चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए। वे मेरे बारे में चाहे जो भी कहें, हम चाहते हैं कि 13 दिसंबर को इस पर बहस होनी चाहिए। वे अडानी पर चर्चा नहीं चाहते। हम इसे नहीं छोड़ेंगे। वे हम पर आरोप लगाते रहेंगे लेकिन सदन चलना चाहिए।”
अडानी-सोरोस पर भयंकर बवाल
संसद के दोनों सदनों में सत्ता और विपक्ष की ओर से जमकर वार-पलटवार चल रहा है। विपक्ष जहां एक ओर अडानी मामले को लगातार उठा रहा है तो वहीं, सत्ता पक्ष सोरोस और गांधी परिवार के बीच रिश्ते होने का आरोप लगा रहा है। भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जॉर्ज सोरोस के साथ रिश्ते होने का आरोप लगाया गया है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “सोरोसे मुद्दे पर से ध्यान भटकाने के लिए ये सब (अविश्वास प्रस्ताव) किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस बताए कि उनका सोरोसे से क्या रिश्ता है? ये देश के आंतरिक सुरक्षा का मामला है। इन्होंने (कांग्रेस) चेयर का कभी सम्मान नहीं किया है। इन्होंने जो किया है, वह निंदनीय है।”