Rajya Sabha Latest News: राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तीखी बहस देखने को मिल रही है। सत्र की शुरुवात होने के 20 मिनट बाद ही सदन को स्थगति कर दिया गया। दरअसल, विपक्ष के 60 सांसदों ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। बुधवार को जब संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के द्वारा लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर बोलना शुरु किया तो हंगामा शुरु हो गया। जिसके बाद सदन को 12 बजे कर स्थगित करना पड़ा।
Congress Party is attacking Honble Vice-President of India & Chairman of Rajya Sabha to divert attention from the Congress-Soros nexus.
सभापति और लोकतंत्र का अपमान कर कांग्रेस क्या साबित करना चाहती है? जॉर्ज सोरोस से जुड़े सवालों का जवाब देने से क्यों भाग रहे हैं? pic.twitter.com/ZNPIIPVIyb
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 11, 2024
गौरतलब है कि इस वक्त संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। हालांकि, संसद के दोनों सदनों में हंगामा के कारण कोई भी काम नहीं हो पाया है। पहले दिन से ही अडानी और सोरोस के मुद्दे पर जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। इस बीच सभापति जगदीप धनखड़ पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। बता दें, 72 सालों में पहली बार किसी भी सभापति को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इस प्रस्ताव को लाने के पीछे विपक्षी नेताओं ने कारणों को बताते हुए कहा कि विपक्ष के नेता जब बोलने के लिए खड़े होते हैं, 10-20 सेकंड में माइक बंद कर सदन स्थगित कर दिया जाता है और नेता सदन को 10-10 मिनट बोलने दिया जाता है।
किरेन रिजिजू ने क्या कहा?
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि बहुत दुख के साथ खड़ा हुआ हूं। भारतीय लोकतंत्र में 72 साल बाद एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचकर देश सेवा करने का काम किया। उपराष्ट्रपति ने किस तरह से सदन की गरिमा को रखा है, यह पूरे देश ने देखा है। विपक्ष के लोग न सदन की गरिमा रखते हैं, ना चेयर का आदर करते हैं। बाहर जाकर आप नाम लेकर उपराष्ट्रपति पर आरोप लगाते हैं। आप सदन का सदस्य बनने के लायक नहीं हैं। इस देश की अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने की शपथ लेकर हम आएंगे। आपका जो इंटेंशन है, उसको कामयाब नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा, “सोनिया गांधी और सोरोस का लिंक हम नहीं लाए हैं, रिकॉर्ड है। भारत के खिलाफ काम करने वालों के साथ आप लोग तालमेल में रहते हैं। आप भारत विरोधियों के साथ खड़ा रहते हो और चेयरमैन के खिलाफ नोटिस देते हो। ऐसा चेयरमैन मिलना मुश्किल है। पद पर रहते हुए और सदन के बाहर भी धनखड़ जी ने किसानों के लिए बात किया है। हमें गर्व है, धनखड़ जी चेयरमैन के रूप में इस कुर्सी पर आसीन हैं। आप लोगों नोटिस देने का काम करेंगे, हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। सोनिया गांधी और सोरोस का जो रिश्ता है, उस पर जवाब देना चाहिए। कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए।“