Arvind Kejriwal On Amit Shah: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अभी समय है लेकिन प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जहां एक ओर फ्री की रेवड़ी को चुनावी मुद्दा बनाकर वोट लेना चाह रहे हैं। तो वहीं, कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को भी वो लोगों के बीच उठा रहे हैं। दरअसल, दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल सहित पूरी पार्टी राजधानी की कानून व्यवस्था को लचीला बताकर अमित शाह पर हमलावर हैं।
सोमवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिला अदालत का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के सहारे केजरीवाल ने जमकर अमित शाह पर हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने महिला अदालत को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं कहती हैं कि पुलिस उनकी शिकायत पर कुछ नहीं करती। उन्होंने दावा किया कि पुलिस कुछ नहीं करती क्योंकि उसके ऊपर अमित शाह बैठे हैं जिन्हें आपकी कोई परवाह नहीं है। बता दें, इस कार्यक्रम में दिल्ली की सीएम आतिशी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली से पूरे देश की सरकार चलती है लेकिन यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
केजरीवाल ने गृह मंत्री पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मेरे लिए दिल्ली की महिलायें मेरी मातायें, मेरी बहनें हैं, मेरा परिवार हैं। मैंने दिल्ली में 3 लाख से ज़्यादा सीसीटीवी लगाये लेकिन एक बेटी ने आकर बताया कि पुलिस वाले अपराधी को पकड़ने के लिए CCtv का इस्तेमाल ही नहीं करते। अमित शाह को कहना पड़ेगा कि अपने पुलिसवालों को ठीक करो।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह जी, एक बार कह दो कि आपसे दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। फिर देखना दिल्ली की हमारी सवा करोड़ बहनें ख़ुद दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक कर देंगी। केजरीवाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि BJP वाले आयेंगे और कपड़े देंगे, ले लेना लेकिन इन्हें वोट मत देना।
झुग्गी राजनीति पर भी आरपार
दिल्ली की राजनीति में झुग्गी राजनीति जमकर होती है। पांच साल भले ही झुग्गियों में रहने वालों की कोई खोज-खबर ना ले लेकिन चुनाव आते ही सभी दल के नेता आपको झुग्गी में सोते दिखाई देंगे। अब दिल्ली में कुछ हफ्तों बाद विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे भाजपा झुग्गियों में जाकर प्रचार-प्रसार में जुटी है। इसपर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा, “BJP वालों ने पिछले 5 साल में ढेर सारी झुग्गियां तोड़ी हैं और अब ये झुग्गी में जाकर सो रहे हैं। झुग्गीवासियों इनसे बचकर रहना। आज ये आपके यहां आ रहे हैं और तीन महीने बाद आपकी झुग्गियां तोड़ देंगे।”