IND vs AUS 3rd Test Match: गाबा में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का आज पांचवा दिन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी 87\7 पर घोषित कर दिया है। अब भारत यह मैच जीतने के लिए 275 रन बनाने होंगे। भारत को यह रन बनाने के लिए 54 ओवर्स मिलेंगे। हालांकि, आज मैच का आखिरी दिन है, ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि यह मैच ड्रा हो जाए।
गौरतलब है कि भारत ने बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया है। क्रिच पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया 260 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। बता दें, बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारत ने 295 रनों से जीत ली थी। वहीं, दूसरे यानी ऐडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से भारत को शिकस्त दी थी।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया दिखी कमजोर
गौरतलब है कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने 445 रन बनाकर टीम इंडिया पर मानसिक दवाब बनाया था। जो टीम इंडिया के बल्लेबाजों में दिखा। हालांकि, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट खोकर मात्र 89 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक पैट कंमिस ने 22 रन बनाए। हालांकि, 89 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दिया।
बुमराह-आकाश दीप ने भारत की बचाई लाज
बता दें, पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों की स्थिति काफी दयनीय रही। केएल राहुल ने 84 और रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, बुमराह और आकाश दीप ने चौथे दिन बिना आउट हुए पिच पर टिके रहे, जिसके कारण भारत फॉलोअन का आंकड़ा पार कर पाया। दोनों ने दसवें विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की।