Shivraj’s Attack On Rahul Gandhi:संसद परिसर में 19दिसंबर को हुए विवाद का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच तीखी धक्का-मुक्की हो गई। झड़प के बाद बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। इसके बाद से संसद में दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है। बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जबकि कांग्रेस ने इन आरोपों को नकारा है।
राहुल विपक्ष के नेता बनने के लायक नहीं–शिवराज सिंह चौहान
बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता बनने के लायक नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन किया और संसद की मर्यादा को नुकसान पहुँचाया। शिवराज ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने जानबूझकर मकर द्वार से संसद में प्रवेश किया और महिला सांसद के साथ अशोभनीय व्यवहार किया।
राहुल गांधी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मुख्य उद्देश्य अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाना था और यह सब एक साजिश का हिस्सा था।
घायल सांसदों की स्थिति
घायल बीजेपी सांसदों की स्थिति पर आरएमएल अस्पताल के डॉक्टर अजय शुक्ला ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोटें आई हैं और राजपूत का ब्लड प्रेशर भी ज्यादा है। इन दोनों सांसदों की देखभाल की जा रही है। बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायल सांसदों से फोन पर बात की और उनका हाल-चाल लिया। वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को “अभूतपूर्व गुंडागर्दी” बताया।