Rahul Gandhi Lashes Out On BIhar Government: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर पटना में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। अभ्यर्थी पटना सचिवालय से लेकर गांधी मैदान तक धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए युवाओं पर लाठीचार्ज करा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था, उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है। इसका ताजा उदाहऱण बिहार है।
राहुल गांधी का बिहार सरकार पर निशाना
राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थी पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और परीक्षा को दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन, बिहार सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज कर रही है। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।
क्या है छात्रों की मांग?
दरअसल बिहार में 13 दिसंबर को बीपीएससी की परीक्षा हुई थी। जिसमें अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था। कई उम्मीदवारों का कहना था कि उन्हें पेपर देरी से मिला था। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि कई पेपर फाड़ कर दिए गए थे। अब प्रदर्शनकारी छात्र बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर, दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, छात्रों ने आयोग से नई परीक्षा तिथी घोषित करने की मांग कर रहे हैं।