AAP Launch Sanatan Seva Samiti: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है। दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। लेकिन इसी बीच, बीजेपी को बड़ा एक बड़ा झटका लगा है। ये झटका आम आदमी पार्टी ने दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, AAP ने बीजेपी की दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में सेंध लगाई है।
बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने खुद कई धर्मगुरुओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई और भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया। बता दें, आज बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा से सदस्यों ने केजरीवाल की उपस्थिति में AAP पार्टी जॉइन की है।
केजरीवाल लॉन्च करेंगे ‘सनातन सेवा समिति’
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि वो आज सनातन सेवा समिति लॉन्च करेंगे। इसी के साथ पार्टी ने कहा है कि चुनाव जीतने पर पुजारी और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपए वेतन दिया जाएगा। पार्टी का कहना है कि पूरी दिल्ली के पुजारी हमारा समर्थन कर रहे हैं और हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।
वहीं, सौरभ भारद्वाज ने बताया कि विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, आचार्य बृजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यंत शर्मा और उदयकांत झा, वीरेंद्र, सोहनदास, श्रवण दास ने AAP जॉइन की है। उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों को सनातन सेवा समिति में रखा जाएगा।
सनातन धर्म को लेकर क्या बोले AAP संयोजक?
अरविंद केजरीवाल कहते है कि सनातन धर्म को लेकर बड़ा काम किया जा रहा है। पुजारी और संत 24 घंटे काम करते हैं। क्योंकि लोगों और भगवान के बीच वे सेतु का काम करते हैं। इसलिए अब हमें उन लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। केजरीवाल का कहना है कि मुझे बताया गया है कि बीजेपी का मंदिर प्रकोष्ठ है। इस प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों से वादे किए जाते रहे। लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है।