नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के बापरोला स्थित जय विहार कॉलोनी में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने ‘इक्वलिटी’ (समानता) थीम पर आधारित ड्राइंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसका आयोजन सामाजिक संस्था ‘पंचकोसी फाउंडेशन’ द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया।
इस मौके पर बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचारों और उनके जीवन चरित्र को याद किया। उन्होंने राष्ट्रभक्ति और समानता के महत्व पर चर्चा की और अपनी कलाकृतियों के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान पंचकोसी फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील कुमार देव समेत राजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार लाल, उमाशंकर, सुनील कुमार तिवारी, एसके वर्मा, अंकित पंडित और विनोद सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
ड्राइंग प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही 7 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यह पुरस्कार 19 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस उत्सव के दौरान प्रदान किए जाएंगे।
यह आयोजन न केवल बच्चों के रचनात्मक कौशल को प्रदर्शित करने का एक मंच बना, बल्कि समानता और राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्यों को बढ़ावा देने का अवसर भी बना।