BJP Manifesto For Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद घोषणा पत्र का ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि भाजपा अगर सत्ता में आती है तो “महिला समृद्धि योजना”के तहत प्रदेश की हर महिला को 2500 रुपये दी जाएगी। इसके साथ ही LPG सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडीदेने की घोषणा की है। जेपी नड्डा ने दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि भाजपा तीन चरणों में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। घोषणा पत्र के पहले चरण में भाजपा ने महिला और स्वास्थ्य को केंद्र में रखा है।
महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा
सभी पार्टी की तरह भाजपा ने भी दिल्ली में महिलाओं को केंद्र में रखकर संकल्प पत्र जारी किया है। जेपी नड्डा ने प्रदेश की हर महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने महिलाओं को हर LPG सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है। जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को ₹21000 दिए जाएंगे। जेपी नड्डा ने इस दौरान आप सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पंजाब और दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने ऐलान करने के बाद भी महिलाओं को सम्मान राशि नहीं दी।
कई बड़े ऐलान और हुए
साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में कई और बड़ी घोषणा की है। जेपी नड्डा ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का वादा किया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये का बीमा अलग से करेगी। 70 साल से अधिक आयु के लोगों को 10 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा। दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन 500 रुपये बढ़ाकर 3000 करेगी। इस मौके पर नड्डा ने कहा जेपी नड्डा ने कहा कि 60 से 70 साल के लोगों की पेंशन में 500 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी और 70 साल से अधिक उम्र के लोगों और अन्य श्रेणी के लोगों को ढाई हजार के बजाय 3 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। अटल कैंटीन योजना लॉन्च की जाएगी इसके तहत झुग्गी झोपड़ी इलाके में 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।